Coronavirus India Update : 1 अरब भारतीय हो सकते हैं संक्रमित,Niti Aayog की चेतावनी | वनइंडिया हिंदी

2020-09-24 183

The way Corona virus has spread its legs in India, it seems that this disease is going to stay in the country for a long time. When many countries of the world were troubled by the corona virus, India had its lowest number of cases, but now India is second in the world in infected cases. More than 90 thousand cases are being reported here everyday. In this situation, the government has given a big warning. The government says that if people do not take precautions, then about 85 percent of India's population, that is, about one billion population infected with corona Might be possible.

कोरोना वायरस ने जिस तरह भारत में अपने पैर पसारे हैं उससे ऐसा लगता है कि ये बीमारी काफी लंबे समय तक देश में रहने वाली है। कोरोना वायरस से जब दुनिया के कई देश परेशान थे तब भारत में इसके सबसे कम केस थे, लेकिन अब भारत दुनिया संक्रमित मामलों में दूसरे नंबर पर है। यहां रोजाना 90 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।ऐसे में अब सरकार ने बड़ी चेतावनी दी है.सरकार का कहना है कि अगर लोगों ने सावधानियां नहीं रखी तो भारत की करीब 85 फीसदी आबादी यानी कि एक अरब के करीब आबादी कोरोना से संक्रमित हो सकती है.

#Coronavirus #Covid19

Videos similaires